Friday, March 28, 2025

फायरिंग के आरोप में सौरभ अग्रवाल व आकाश गर्ग गिरफ्तार

Share

भोंपूराम खबरी,काशीपुर। प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल क्षेत्र वासियों के लिए आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। रात उसने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े अपने एक साथी को लाइसेंसी पिस्टल देकर शराब के नशे में फायरिंग करा दी। कटोराताल पुलिस के साथ फोर्स जब मौके पर पहुंची तो वहां एक अधिवक्ता समय तीन लोग नशे में धुत्त पाए गए।

पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के साथी के कब्जे से पिस्टल व सात जिंदा कारतूस के अलावा मौके से एक कार तथा एक खाली कारतूस बरामद किया। आरोपियों में से दो के खिलाफ पुलिस ने शस्त्र अधिनियम की धारा 30/25(9) के तहत कार्यवाही की। शहर में यह खबर चर्चा का विषय बनी है। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि अपने अजब गजब कारनामों के कारण पिछले कुछ समय से सुिखर्यों में चल रहे प्रॉपर्टी डीलर चामुंडा बिहार गिरीताल निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल ने कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में माता मंदिर रोड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथी मोहल्ला सिंघान काशीपुर निवासी आकाश गर्ग पुत्र महेश चंद्र गर्ग के साथ जमकर शराब पी। नशे में चूर होने के बाद पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल अपने साथी आकाश गर्ग को थमा दी। नशे की हालत में आकाश गर्ग ने सौरभ की पिस्टल से सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग झोंक दिया। सरे शाम हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग हक्का-बक्का रह गए। कटोराताल चौकी पुलिस को जैसे ही इसका पता चला वह तत्काल मौके पर पहुंच गई। उधर वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी भी पर्याप्त फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके से प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल व आकाश गर्ग को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आकाश गर्ग के कब्जे से पुलिस को पिस्टल व सात जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस को एक खाली खोखा भी मिला। मौके से पुलिस ने सफेद रंग की कार संख्या यूपी 21सीजेड/6064 कब्जे में लेकर उसे सीज करते हुए दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 30/25(9) के तहत कार्यवाही की। पुलिस की फर्द में घटनास्थल पर शराब के नशे में चूर छीना फॉर्म काशीपुर निवासी अमित चौहान पुत्र जितेंद्र पाल सिंह का भी जिक्र आया है। पुलिस ने कब्जे में ली गई पिस्टल के लाइसेंस निरस्तीकरण को लेकर रिपोर्ट ऊपर के अधिकारियों को भेजा है। कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल जोशी से जब मोबाइल फोन पर सुबह इस बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि 35 बीएनएस का नोटिस देकर गिरफ्तार अभियुक्तों को छोड़ दिया गया। यह पूछने पर की पुलिस की फर्द में अमित चौहान के नाम का भी उल्लेख है उन्होंने कहा कि यह विवेचना का पार्ट है सारी बातें नहीं बताई जाती। बता दें प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल के खिलाफ कई मामले प्रकाश में हैं। पिछले दिनों उसकी पत्नी को चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सौरव अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला भी हाल-फिलहाल पंजीकृत किया लेकिन उसके खिलाफ कानून कोई मजबूत पकड़ नहीं बन सका। जनता दरबार लगने से लेकर अब तक उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक गंभीर शिकायतें आई। इन शिकायतों का किस हद तक संज्ञान लिया गया सर्वविदित है।

Read more

Local News

Translate »