Saturday, March 15, 2025

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस परिवार ने मनाई होली,एस एस पी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम ने होली की बधाई

Share

भोंपूराम खबरी जिला मुख्यालय रुद्रपुर में होली पर्व और जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के बाद रुद्रपुर पुलिस परिवार ने आज होली का त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया, रुद्रपुर कोतवाली परिसर में पुलिस परिवार ने धूमधाम से होली पर्व मनाया और विख्यात पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए।

इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी क्राइम,सीओ प्रशांत और कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पुलिस परिवार को होली पर्व की शुभकामनाएं दी और आम जनमानस को अपनी शुभकामनाएं दी, रुद्रपुर कोतवाली परिसर में वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित रावल, नवीन बुधानी, उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट, नवीन जोशी देवेन्द्र मेहता सतीश पंत, दीपक बहुगुणा, नरेश जोशी, विशाल रावत, राजेन्द्र पाल संजू दिनेश रावत दीप चन्द्र कैलाश,

संतोष आदि ने पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरकते हुए एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर गले लगा होली की बधाई दी, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी और एसपी क्राइम निहारिका तोमर और सीओ सिटी प्रशांत ने पुलिस परिवार को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे और सौन्दर्य का प्रतीक है।

 

और हम सब मिलकर एक होली पर्व का मानकर देश की कौमी एकता और अखंडता को मजबूत करना चाहिए, उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार की ओर से सभी जनपद वासियों को होली की की बधाई, शहर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पुलिस परिवार को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के त्योहार पर दिलो में उपजी बुराई को दूर करते हुए एक दूसरे के गले से ही नहीं बल्कि दिल से दिल मिलकर इस पर्व को मनाना चाहिए और एक दूसरे को मोहब्बत के रंगों से सराबोर कर होली का त्यौहार मनाना चाहिए, उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार ने कल अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद आज होली का पर्व मनाया है उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों सहित शहर के आमजन को होली पर्व की बधाई दी।

आपसी मोहब्बत ने नहीं खलने दी परिवारिक सदस्यों की कमी

 

पुलिस परिवार ने पूरी मोहब्बत और भाईचारे के अंदाज में होली का त्यौहार मनाया, अपने परिवार के सदस्यों से दूर इन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे के प्रति जो मोहब्बत का शानदार प्रदर्शन किया उससे इन पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को अपने परिवार से दूर रहकर होली पर्व मनाने की बात नहीं खली और एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर पूरे उत्साह से हुलरियारो ने होली का त्यौहार मनाया, इस दौरान रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित रावल ढोल बजाते नजर आए तो नवीन बुधानी और नवीन जोशी और उनकी मंडली झूमती नजर आई,

नवीन बुधानी और ललित रावल सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहाड़ी गीतों सहित अन्य गीतों पर झूमे हुए होली की बधाई दी, इस दौरान ललित रावल, नवीन बुधानी, नवीन जोशी, देवेन्द्र मेहता, चंदन बिष्ट, सतीश पंत, नरेन्द्र, नरेश जोशी, विशाल रावत, राजेन्द्र पाल, दीपक बहुगुणा, संजू, दिनेश रावत,दीप चन्द्र, कैलाश, संतोष सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

यातायात पुलिस कार्यलय में मनाई होली

शहर के इन्दचौक पर स्थित यातायात पुलिस कार्यलय में पूरे उत्साह से होली खेली गई और यातायात पुलिस अधिकारियों, सीपीयू पुलिस अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी और ढोल नगाड़े संग जमकर झूमे, वहीं एसपी क्राइम और यातायात निहारिका तोमर ने उन्हें होली पर्व की बधाई दी।

 

Read more

Local News

Translate »