Saturday, July 26, 2025

उत्तराखंड को “क्रूरता मुक्त राज्य ” बनाने का संकल्प

Share

भोंपूराम खबरी। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर “Be kind to Animals / पशुओं पर दया करो” जैसे स्लोगन लगाने का निर्देश जारी किया गया है, जो 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हुआ। इस निर्देश को जनपद उधम सिंह नगर में प्रभावी रूप से लागू करने हेतु जिला पशु क्रूरता निवारण समिति द्वारा ठोस कदम उठाए गए हैं।

प्रथम बिष्ट ने कहा—

“जिले को जीवों पर हो रहे अत्याचार से मुक्त और अपराध मुक्त तभी बनाया जा सकता है, जब समाज में करुणा और दया की भावना हो। सुप्रीम कोर्ट और AWBI द्वारा निर्धारित ‘पाँच स्वतंत्रताएं’ हर पशु को मिलनी चाहिए।”

पशुओं की पाँच स्वतंत्रताएँ

(Five Freedoms of Animals – हिंदी में)

1. भूख और प्यास से स्वतंत्रता

• पशु को पर्याप्त पोषण युक्त भोजन और स्वच्छ पानी मिलना चाहिए।

2. असुविधा से स्वतंत्रता

• पशु को आरामदायक स्थान, छाया, सुरक्षा और विश्राम हेतु उचित वातावरण मिलना चाहिए।

3. दर्द, चोट और बीमारी से स्वतंत्रता

• पशु को बीमारियों से बचाने की व्यवस्था होनी चाहिए, और बीमार होने पर समय पर इलाज मिलना चाहिए।

4. स्वाभाविक व्यवहार करने की स्वतंत्रता

• पशु को अपने स्वाभाविक व्यवहार जैसे चलना-फिरना, दौड़ना, खेलना, झुंड में रहना आदि की आज़ादी मिलनी चाहिए।

5. भय और तनाव से स्वतंत्रता

 

• पशु को ऐसे वातावरण में रखा जाना चाहिए जहाँ उसे डर, हिंसा या मानसिक तनाव न हो।

प्रमुख पहलें:

• रात्रिकालीन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु 2000 रेडियम बेल्ट के वितरण की योजना, जिनमें से 400 बेल्ट का वितरण प्रारंभ हो चुका है।

• गर्मियों में पशुओं को जल उपलब्ध कराने हेतु जलकुंडों की व्यवस्था की जा रही है।

• पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों पर स्लोगन के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान शुरू।

Read more

Local News

Translate »