
भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तैयारी के साथ मैदान में है। किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए आयोग ने पुनर्मतदान की संभावित तिथियां भी निर्धारित कर दी हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि प्रथम चरण का मतदान, जो कि 24 जुलाई को प्रस्तावित है, किसी कारणवश किसी मतदान केंद्र या मतदेय स्थल पर स्थगित करना पड़े, तो वहां पुनर्मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा। इसी तरह, यदि द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को किसी कारणवश बाधित होता है, तो संबंधित स्थानों पर पुनर्मतदान 30 जुलाई को संपन्न होगा।
निर्वाचन आयोग की यह वैकल्पिक व्यवस्था यह सुनिश्चित करती है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके और मतदाताओं को अपने मताधिकार का पूर्ण अवसर मिले।