
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने आवास पर आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।* ठुकराल ने कई मामलों को लेकर मौके से ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही मेरे राजनीतिक जीवन का मूल उद्देश्य है। पहले भी आम जन की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

जनता दरबार इसी सोच का हिस्सा है, जहां आम लोग बेझिझक अपनी बात रख सकें और उन्हें तत्काल सहायता मिल सके। जनता दरबार में स्थानीय समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे थे। ठुकराल ने हर एक को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर हरीश चन्द्र राय, दीपा राय, सोबिता, आनन्द शर्मा, ललित बिष्ट, सतीश मिड्डा, आदेश गंगवार, केरू मण्डल, सोनू कुमार, विकास बंसल, जसवीर सिंह, हरीश पासवान, संजय कुमार और शंकर पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे।


