Monday, April 21, 2025

यहां स्पा सेंटर पर छापेमारी, इस हालत में पकड़े गए नाबालिग

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में स्पा सेंटर और कैफे की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने कई स्पा सेंटर और कैफे पर छापेमारी की।

कार्रवाई के दौरान बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर से दो किशोर और दो किशोरियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस की दबिश से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद कई संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए।

AHTU प्रभारी बसंती आर्य ने जानकारी दी कि मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट और स्पा सेंटर से नाबालिगों के मिलने के बाद संचालकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस रेस्टोरेंट पर लगभग एक साल पहले भी इसी तरह की कार्रवाई हो चुकी है।

कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले में POCSO एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इन अवैध गतिविधियों को किसका संरक्षण प्राप्त है। पुलिस प्रशासन अब ऐसे प्रतिष्ठानों की सघन जांच और सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है।

 

 

Read more

Local News

Translate »