Thursday, December 25, 2025

यहां मजदूरों को पुलिसकर्मी की कार ने मारी टक्कर_ तीन गंभीर घायल

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखण्ड के नैनीताल में आज सवेरे काम पर जा रहे तीन दिहाड़ी मजदूरों को पुलिसकर्मी की कार ने टक्कर मार घायल किया। पुलिस कर्मी कार समेत फरार हुआ, घायलों को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

नैनीताल की पुलिस लाइन के निकट फांसी गधेरे में आज सवेरे एक हादसा हो गया जिसमें एक कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दूर छटका दिया। पुलिस लाइन और समीप मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नैनीताल में इनदिनों विंटर कार्निवल चल रहा है और आज मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौजूद है।

सी.ओ.रविकांत सेमवाल ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि आसपास के लोगों ने बताया कि संभवतः पुलिस लाइन से जाते किसी पुलिस कर्मी की कार ने तीनों को टक्कर मारी। एमएम

ये तीनों तल्लीताल के हरी नगर के रहने वाले थे जो दिहाड़ी मजदूरी का काम किया करते थे। घटना के समय तीनों फांसी गधरे के पास आर्मी गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे थे। हरी नगर निवासी 50 वर्षीय पप्पू कुमार,

मोहन राम आर्य और बिहारी लाल आर्य अस्पताल में भर्ती हैं।

Read more

Local News

Translate »