
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। पुलिस ने मलखान कोली हत्याकांड का खुलासा करते हुए 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 16-01-2026 को थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत फाजिलपुर मैहरोला, गिल रिसोर्ट, रामपुर रोड, रुद्रपुर में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई गई। मृतक की पहचान मलखान सिंह (45 वर्ष) पुत्र स्व. भीम सैन, निवासी वार्ड संख्या 25, प्रीत विहार, रुद्रपुर के रूप में हुई।

प्रारंभिक जांच में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किया जाना प्रकाश में आया। विवेचना के दौरान वीरपाल एवं अमित की संदिग्धता प्रकाश में आई। आज दिनांक 18-01-2026 को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रीत विहार, शनि मंदिर के पास, रम्पुरा से अमित कोली उर्फ अमिताभ (31 वर्ष) निवासी वार्ड संख्या 22, रम्पुरा, रुद्रपुर तथा वीरपाल (20 वर्ष) निवासी वार्ड संख्या 22, रम्पुरा, गुरुद्वारा रोड, रुद्रपुर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस सहित गिरफ्तार किया गया। मुकदमें में धारा 239 बीएनएस की वृद्धि की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि शराब व नशे के दौरान आपसी विवाद हो गया था। इसी दौरान वीरपाल ने मृतक मलखान सिंह के साथ मारपीट कर डंडे एवं पत्थर से सिर पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद दोनों अभियुक्त मौके से फरार होकर अपने-अपने घर चले गए थे।


