Tuesday, July 22, 2025

कप्तान के कुशल नेतृत्व’ में “नशा मुक्त उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करती पुलिस; ₹300000 की 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) सहित नशा तस्कर गिरफ्तार!

Share

भोंपूराम खबरी,बागेश्वर। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को “नशामुक्त उत्तराखण्ड” बनाये जाने की मुहीम पर, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ब चन्द्रशेखर घोडके के आदेशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक कपकोट मनीष शर्मा के पर्यवेक्षण में SOG टीम द्वारा थाना झिरौली क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत लीसा डिपो काफलीगैर के पास अंकित उपाध्याय पुत्र बसंत उपाध्याय निवासी नंदी गांव, थाना झिरौली, जिला बागेश्वर, उम्र 25 वर्ष को 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना झिरौली में FIR N0-06/25 अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गयाlपुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके द्वारा गिरफ्तारी करने वाली SOG पुलिस टीम को 1000/ रूपये की नगद धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

निरीक्षक सलाउद्दीन खान प्रभारी SOG,-हे0का0 राज भानु,का0 संतोष सिंह,का0 रमेश सिंह,का0 भुवन बोरा,का0 चालक राजेन्द्र कुमारl

Read more

Local News

Translate »