Sunday, January 25, 2026

यहां पति की हत्या अभियुक्त पत्नी व प्रेमी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

Share

भोंपूराम खबरी,नैनीताल। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा भीमताल क्षेत्र में पति की हत्या कर सनसनी फैला देने की घटना ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया, पुलिस पर पत्नी एवं उसके प्रेमी की गिरफ्तारी को लेकर अब भारी दबाव है। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने 2019 में भीमताल क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर पति का वाहन जलाकर हत्या करने के मामले में आरोपित पत्नी को 18 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एसएसपी नैनीताल को प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। इस मामले में आरोपित पत्नी नीलम व उसका प्रेमी मनीष मिश्रा जमानत मंजूर होने के बाद लंबे समय से फरार हैं।

एसएसपी नैनीताल डा. मंजूनाथ टीसी ने दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीओ भवाली के नेतृत्व में सात सदस्यीय पुलिस व एसओजी की टीम का गठन किया है। टीम जांच आगे बढ़ाएगी।

अभियुक्त नीलम की जमानती कमला जोशी ने पूछताछ में बताया कि 2010 में पति के साथ निवास करने के दौरान सामिया लेक कालोनी में नीलम से जान पहचान हुई थी। इस दौरान नीलम ने जमानत के लिए अनुरोध किया। दूसरे जमानती भवान सिंह ने भी बताया कि पड़ोसी के कहने पर उसने जमानत दी।

Read more

Local News

Translate »