Saturday, April 19, 2025

विधायक शिव अरोरा से मिले धर्मपुर – फौजीमटकोटा क्षेत्र के लोग ने की मुलाक़ात ओजस बिल्डर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे एक वर्ग विशेष के लोगो को नियम को ताक पर रख बसाये जाने का लगाया आरोप*  *विधायक शिव अरोरा ने प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय से की दूरभाष पर बात कर विस्तृत जांच करने के दिये निर्देश

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। आज धर्मपुर – फौजी मटकोटा के लोग बड़ी संख्या मे रुद्रपुर विधायक कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने अपनी एक गंभीर समस्या को लेकर विधायक शिव अरोरा को एक लिखित ज्ञापन सौपा जिसमे ज्ञापन के माध्यम से विधायक को अवगत करवाया कि धर्मपुर क्षेत्र मे ओजस बिल्डर द्वारा प्रधानमंत्री आवाज योजना के अन्तर्गत बनाये गये आवासीय फ्लेट मे नियम अनुसार अलॉटमेंट ना करते हुए एक वर्ग विशेष के लोगों को नियम को ताक पर रखकर उनको बसाये जाने का प्रयास किया जा रहा है, ग्रामीणों का कहना था कि ऐसी दशा मे बाहर से आये आपराधिक छवि के लोगो के यहाँ बसने से यहाँ का माहौल खराब होने का अंदेशा है , उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से विधायक अरोरा को आग्रह किया, ओजस कंपनी द्वारा किए जा रहे अलॉटमेंट की जांच होनी चाहिए एवं वर्ग विशेष को दिए जा रहे हैं आवास मे उनकी पृष्ठभूमि की जांच हो।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने बड़ी संख्या मे कार्यालय पर आये ग्रामीणों की बात को विस्तार से सुना, साथ ही आश्वास्त किया सभी निश्चित रहे ऐसा कोई भी कार्य जिससे धर्मपुर व उसके आस पास के क्षेत्र का माहौल खराब हो ऐसा बिलकुल नहीं होने नहीं दिया जायेगा। विधायक अरोरा ने ग्रामीणों की शिकायत को सुना ओर मौके पर सारे विषय पर प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय से दूरभाष पर वार्ता की, विधायक ने कहा ओजस बिल्डर द्वारा नियम के विरुद्ध बाहर से आये एक वर्ग विशेष के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना मे बसाये जाने का मामला ग्रामीणों द्वारा अवगत करवाया है, यह विषय गंभीर है ऐसे मे विधायक ने सचिव को कहा आप इस विषय की विस्तार से जांच करवाए कि वहाँ अलॉटमेंट नियम अनुसार हुआ हो ओर उनके पृष्ठभूमि की जांच हो साथ ही एक वर्ग विशेष के बसावट से डेमोग्राफी चेंज जैसा विषय उत्पन्न ना हो, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट मत है देवभूमि मे माहौल खराब करने वाले या आपराधिक छवि के लोगों को किसी प्रकार से बसने नहीं दिया जायेगा जिनके कारण वहाँ का माहौल खराब हो।

विधायक अरोरा ने प्राधिकरण सचिव को स्पष्ट किया इसकी गंभीरता से जांच हो ओर नियम विरुद्ध आवंटन पाये जाते है तो बिल्डर के खिलाफ भी कार्यवाही हो। विधायक ने स्पष्ट कहा रुद्रपुर मे इस प्रकार की चीजे बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जायेगी। यह देवभूमि उत्तराखंड है यहाँ ऐसा कोई भी कार्य जो यहाँ की संस्कृति के खिलाफ हो उसको नहीं होने दिया जायेगा। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिया अगर जरूरत पड़ी तो इस विषय को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वह वार्ता करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र का माहौल खराब नहीं होने दिया जायेगा।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों मे प्रधान हरीश भट्ट, मंदीप वर्मा, देवेंद्र बामल, दीपक, रजत, शंकर कुशवाहा, संजय कुमार, आर के यादव, पान सिंह, ठाकुर सिंह, इंद्र शर्मा, कविता, बिना देवी, प्रेमा देवी, माया देवी, बलदेव,बृजेश त्रिपाठी, मोनू गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।

Read more

Local News

Translate »