
भोंपूराम खबरी। अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक स्टोर में आग लगने से नानकमत्ता के व्यापारी के एक युवक की आग की चपेट में आकर मौत होने की खबर आ रही है।

अमेरिका की घटना में अपने इकलौते पुत्र की मौत सूचना से स्वजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गुरूद्वारा रोड वार्ड न0 3 नानकमत्ता निवासी- अनिल शर्मा पुत्र शंकर शर्मा की अमेरिका के कैलिफोर्निया के रेडवुड सिटी में स्थित एक स्टोर में काम करता था, बताया जा रहा है कि सोमवार को रेडवुड सिटी में शराब की दुकान के बंद स्टोर आग लग गई। स्टोर में आग लगने से स्टोर के अंदर मौजुद दो युवकों की मौत हो गई। जिसमें नानकमत्ता अनिल शर्मा की भी आग में जलने से मौत की खबर हैं।बताया जा रहा है कि युवक दो वर्ष पूर्व में ही यूएसए रोजगार के लिए गया था, युवक के मौत की खबर मंगलवार को प्रातः उसके पिता शंकर शर्मा को मिली। व्यापारी के पुत्र की निधन की खबर पर वार्ड 3 के सभासद विशाल गोयल समेत क्षेत्र के व्यापारियों ने उनके निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की।
अमेरिका के आग हादसे में मृतक अनिल घर का इकलौता चिराग था, उसके दूसरे भाई ने कई वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी। इकलौते पुत्र के निधन की खबर पर पिता शंकर शर्मा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक अनिल शादीशुदा था, जिसके दो बच्चें है। स्वजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।


