
भोंपूराम खबरी। आपको बता दें कि जिस समय भारत में सारी दुनिया सो रही थी उस समय भारत के लाल। मुकेश पाल ने अमेरिका बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम 2025। मैं शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने क्वालीफाई राउंड में ही भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर फाइनल में जगह पक्की की।

अब वह 6 जुलाई को फाइनल में कांस्य पदक को कड़े संघर्ष के बीच भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए खेलते नजर आएंगे। जो कि भारत तथा उत्तराखंड पुलिस के लिए गर्व की बात है। जब से यह सूचना अमेरिका से भारत पहुँची है तो भारत उत्तराखंड तथा हल्द्वानी में खुशी की लहर दौड़ गई है जैसा कि सबको पता है कि हाथ की खतरनाक इंजरीसे उभर कर वह यह प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी उनका शानदार प्रदर्शन आना बाकी है। शानदार प्रदर्शन के बाद शायद वह कांस्य पदक को स्वर्ण पदक में बदल सकेंगे। जैसा कि पूर्व में कोलंबिया में किया था। सभी भारतीय तथा उत्तराखण्डवासियों तथा हल्द्वानी शहरवासियों से उम्मीद है कि वह 6 जुलाई को होने जा रहे फाइनल मुकाबले के लिए. मुकेश पालको पूर्ण शानदार तरीके से सपोर्ट करते नजर आएंगे।