Sunday, January 18, 2026

श्रीमद् भागवत कथा के स्मरण से मनुष्य के दुखों का होता है नाश : भारत भूषण चुघ

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर ।  वार्ड नंबर 24 रमपुरा के दुर्गा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रारंभ बीते दिवस कलश यात्रा के साथ किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन बतोर मुख्य अतिथि समाज सेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कथा दीप प्रज्वलित किया।

बाल व्यास वृंदावन से पधारे सुमित शिवम शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया। समाजसेवी चुघ ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के स्मरण से मनुष्य के दुखों का नाश होता है और वह सद्मार्ग को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है तथा समाज में भेदभाव और दूरियां समाप्त होती हैं। श्री चुघ ने कहा युवाओं को धर्म का मार्ग अपनाना चाहिए ताकि एक स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण हो सके। आयोजकों ने बताया कि 16 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाएगी। उसके पश्चात हवन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा तथा श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया जाएगा। इस दौरान जसविंदर खरबंदा लकी, मनदीप वर्मा, संजीव गुप्ता, रोहित कोली, ओमपाल कोली, दर्शन कोली, वीरु कोली ,बाबू कोली, ओम प्रकाश कोली , अजय मिश्रा, सोनू शर्मा,समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।

Read more

Local News

Translate »