Monday, March 31, 2025

मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर ने किया त्रिवेंद्र रावत के अवैध खनन बयान का खंडन, बोले गलतफहमी में आकर दिया बयान

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के अवैध खनन को लेकर दिए गए बयान को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं हो रहा है और यदि कहीं कोई शिकायत आती भी है तो प्रशासन और खनन विभाग तुरंत कार्रवाई करता है,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गलतफहमी मे आकर खनन को लेकर बयान दिया है।

अनिल डब्बू ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धामी सरकार ने पारदर्शी खनन नीति अपनाई है, जिससे अब तक के सभी सरकारों से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। उन्होंने कहा, “अगर त्रिवेंद्र रावत को अवैध खनन को लेकर कोई ठोस जानकारी है, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके छोटे भाई समान हैं और उनकी बातों पर जरूर अमल करेंगे।” डब्बू ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बिना किसी ठोस प्रमाण के धामी सरकार पर आरोप लगा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के विकास और पारदर्शी प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है और खनन को लेकर कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।दरअसल, हाल ही में लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में अवैध खनन और उसके परिवहन का मुद्दा उठाया था।

उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी और विपक्ष ने इसे सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार बना लिया था। अनिल कपूर डब्बू के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि भाजपा के भीतर भी इस मुद्दे पर अलग-अलग राय है। अब देखना यह होगा कि इस विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और त्रिवेंद्र रावत की क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या भाजपा इसे अंदरूनी तौर पर सुलझा पाती है या यह मामला और तूल पकड़ता है।

Read more

Local News

Translate »