Sunday, April 27, 2025

नैनीझील में फंसे कुत्ते को स्थानीय लोगों ने बचाया

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखण्ड की नैनीझील में खाने की तलाश में एक कुत्ता कूद गया और वहां फंस गया। कुछ समाजसेवियों ने उसे झील से निकालकर उसका इलाज किया।

नैनीताल में तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र से लगी नैनीझील में एक कुत्ता मछली का शिकार करने के लिए कूद गया। कुत्ता झील से बाहर निकलने में असमर्थ हुआ, तो कुत्ते को डूबता देख स्थानीय लोगों ने कुत्ते को झील से बाहर निकाला। वो कुत्ते को किनारे लेकर आए तो पाया कुत्ते की तबियत बहुत खराब हो रही है। मदद को पहुंची पशु प्रेमी महिला ने इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ पशु चिकित्सालय डॉक्टर हेमा राठौर को दी।

उनके निर्देश पर पशु चिकित्सालय के कर्मचारी अमित और प्रेम ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को ग्लूकोज़ की ड्रिप चढ़ाई और उसका उपचार शुरू किया।

नैनीझील में सतह पर आती मछलियों को अक्सर कुत्ते पकड़कर अपना शिकार बनाते हैं, इस वजह से ये भूरे रंग का स्ट्रीट डॉग भी झील में उतर गया होगा। कुत्ते तैरना जानते हैं, लेकिन संभवतः उसका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वो तैरने में असमर्थ रहा और ये हालात सामने आए। इलाज के बाद कुत्ते का स्वास्थ्य ठीक हुआ और वो वहां से चला गया।

Read more

Local News

Translate »