

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। खेड़ा स्थित सब्जी मण्डी का जल्द ही नगर निगम कायाकल्प करने जा रहा है। शीघ्र ही इसे वेंडिंग जोन की तर्ज पर विकसित किया जोयगा। महापौर विकास शर्मा ने सोमवार को नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और निगम की टीम के साथ सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया और सब्जी मण्डी के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।

बता दें गंगापुर रोड पर खेड़ा स्थित सब्जी मण्डी पर अकसर जाम की समस्या से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही सब्जी मण्डी में बारिश के बाद दुकानदारों को जलभराव के कारण नुकसान भी उठाना पड़ता था, वर्षों से सब्जी व्यापारी यहां पर कच्चे फड़ में कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने नगर निगम की टीम के साथ सब्जी मण्डी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने सब्जी व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी और नगर निगम के अधिकारियों को सब्जी मण्डी के पुनरोद्धार के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
महापौर ने कहा कि सब्जी मण्डी के कारण अकसर लगने वाले जाम को देखते हुए इसे मुख्य सड़क से कुछ पीछे शिफ्ट किया जायेगा। वर्तमान में सब्जी मण्डी में करीब 80 दुकानदार कारोबार कर रहे हैं, इनके लिए टीन शेड बनाकर पक्के फड़ आवंटित किये जायेंगे। सब्जी मण्डी को वेंडिंग जोन की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। जिसमें सड़क और नाली के साथ साथ खरीददारी करने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी। सब्जी मण्डी को चाहरदिवारी बनाकर कवर्ड किया जायेगा, जिससे व्यापारियों की दुकानों की सुरक्षा भी रहेगी और सब्जी मण्डी में होने वाले जलभराव से भी छुटकारा मिलेगा।
महापौर ने कहा कि खेड़ा सब्जी मण्डी के साथ साथ मेन बाजार स्थित पुरानी सब्जी मण्डी को भी चमकाने के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनायी है, दोनों ही सब्जी मण्डियों में व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही इसमें ग्राहकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जायेगा। महापौर ने कहा कि रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयास कर रहा है। इसमें शहरवासियों का सहयोग भी अपेक्षित है। जनता के सहयोग के बिना रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना पूरा नहीं हो सकता।