
भोंपूराम खबरी। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अलाहबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता को ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। गुरुवार को जारी पत्र में भारत सरकार के अपर सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की तरफ से पत्र जारी हुआ है।


पत्र में कहा गया है कि न्यायाधीश मंनोज कुमार गुप्ता को ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंद्र के 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर नियुक्त किया जा रहा है। वह इस पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद जिम्मेदारी को संभाल लें।
भारत सरकार के उप सचिव अनंत कुमार की तरफ से जारी पत्र में न्यायाधीश मंनोज कुमार गुप्ता, ऊत्तराखण्ड के सचिव राज्यपाल, सचिव मुख्यमंत्री, सचिव मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, रजिस्ट्रार जर्नल, अकाउंटेंट जर्नल, राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के पी.एस., सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार, सचिव मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस, टेक्निकल डायरेक्टर एन.आई.सी.डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस को सूचित किया गया है।


