भोंपूराम खबरी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट के लिए अहम सूचना है. आईआईटी गुवाहाटी ने आज यानी 18 जून को जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिसके बाद 1 लाख 80 हजार से भी अधिक स्टूडेंट्स के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. इससे पहले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून 2023 को आयोजित की गई थी. परीक्षा 2 शिफ्ट में हुई थी, जिसमें सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पेपर हुए थे. फिलहाल जेईई एडवांस्ड का कहां और कैसे चेक करें, इससे जुड़ी अपडेट यहां दी जा रही है।