
भोंपूराम खबरी। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला खुलेआम कार सवार युवकों को गाली-गलौज करते हुए खुद को “IPS की मां” बता रही है और धमकी दे रही है कि वह सबको एक-एक कर जेल भिजवा देगी। यह वीडियो हल्द्वानी का बताया जा रहा है और अब यह पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ युवक पहाड़ी क्षेत्र से परीक्षा देने हल्द्वानी आए थे। तभी रास्ते में एक स्कूटी सवार महिला ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जब युवकों ने नुकसान की भरपाई की बात की, तो महिला अचानक आगबबूला हो गईं। गुस्से में वह ना सिर्फ अपशब्द कहने लगीं बल्कि कैमरे के सामने जोर-जोर से चिल्लाकर बोलीं, “मैं IPS की मां हूं, एक-एक को बंद करा दूंगी!”
वीडियो में महिला का बर्ताव बेहद आक्रामक दिखाई दे रहा है। वह लगातार युवकों को धमकाते हुए कहती हैं कि उनका बेटा IPS है और वह अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह वीडियो अब लाखों लोग देख चुके हैं। हालांकि इसमें मौजूद महिला की पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।