Thursday, March 6, 2025

उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के मणिपुर से भी जुड़े तार

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के मणिपुर से भी जुड़े तार

*आरोपियों पर मणिपुर राज्य में भी दर्ज हैं विधानसभा अध्यक्ष और विधायक को उच्च पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मुकदमे पंजीकृत। तलबी वारंट एवं विवेचात्मक कार्यवाही हेतु मणिपुर पुलिस पहुंची एसएसपी कार्यालय, मांगा सहयोग।।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा मणिपुर पुलिस के हर संभव सहायता हेतु संबंधित को दिए निर्देश।

आज दिनांक 04/03/2025 को एसएसपी उधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय से मणिपुर पुलिस द्वारा विगत दिनों उच्च पद दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु मुलाकात की गई। उक्त मामले में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों गौरव नाथ और उवैश पर मणिपुर में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनके द्वारा मणिपुर में विधानसभा अध्यक्ष और विधायक को उच्च पद दिलाने के नाम पर ठगी के मुकदमे पंजीकृत हैं जिस सम्बन्ध में मणिपुर पुलिस तलबी वारंट एवं विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु आज एसएसपी उधमसिंहनगर के समक्ष पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुंची।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा उक्त संबंध में मणिपुर पुलिस को हरसंभव सहायता हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

Read more

Local News

Translate »