Thursday, March 20, 2025

लखीमपुर में खुलेआम बाघ की चहलकदमी से हड़कंप, दहशत में घरों में छिपे लोग

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तर प्रदेश में थाना परिसर के अंदर बाघ घूम रहे हैं। लखीमपुर खीरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक बाघ को सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है। इसे देख इलाके में दहशत फैल गई है। बाघ को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। मामला जिले के पलिया इलाके का है। बताया गया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली मार्ग के पास एक बाघ देखा गया, जिससे नगर में दहशत फैल गई। बाघ को देख बाइक छोड़कर भागे एक युवक के मामूली चोट भी आई है।

शहर में बाघ की मौजूदगी ने हर किसी को डरा दिया है। पुलिस ने शहर के लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी है कि वे अपने घर से न निकलें। पुलिस अधिकारी मनबोध तिवारी ने बताया कि थाना कैंपस से कुछ ही दूरी पर बाघ को देखा गया है। उसकी लोकेशन पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वन विभाग के लोगों को सूचना दे दी गई है। बाघ शहर में कहीं भी पहुंच सकता है, इसलिए लोगों को आगाह कर दिया गया है। अनावश्यक रूप से लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

वहीं, इससे पहले जिले के पलिया के सेमरीपुरवा गांव में एक और घटना हुई। 35 साल के आशाराम अपने साथियों के साथ खेत में गन्ना छील रहे थे। अचानक, खेत में छिपे एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमले के बाद अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिससे बाघ भाग गया। घायल आशाराम को इलाज के लिए पलिया CHC ले जाया गया। मझगईं रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि वे खुद मौके पर गए थे और अपनी टीम भी भेजी थी। उन्होंने कहा, “पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा। फिलहाल पीड़ित परिवार से संपर्क कर उनकी मदद की जाएगी।”

Read more

Local News

Translate »