
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग की ओर से कामकाजी महिलाओं के लिए दो छात्रावासों के निर्माण के लिए ब्रिडकुल कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। छात्रावासों में एकल, युगल और चार सीटर कक्ष होंगे। इसके साथ ही महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए डे केयर सेंटर भी होगा।

औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में स्थित सिडकुल और अन्य जगहों के उद्योगों में बड़े पैमाने पर युवतियां और महिलाएं काम करती हैं। कुमाऊं के छह जिलों के साथ ही यूपी के बरेली, रामपुर, पीलीभीत सहित कई जिलों की महिलाओं को दवा, कपड़े, कागज, पैकेजिंग सहित तमाम उद्योगों में रोजगार मिला है। आय कम होने की वजह से एकल महिलाएं ट्रांजिट कैंप, फुलसुंगा, जगतपुरा, फुलसुंगी सहित अन्य जगहों पर किराए पर रहती है। लंबे समय से कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास के निर्माण की कवायद की जा रही थी।
शनिवार को रुद्रपुर में निवेश उत्सव में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही भारत सरकार से मंजूर रुद्रपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावासों का शिलान्यास किया था। 125.63 करोड़ की लागत से सिडकुल रोड फुलसुंगी में 988 बेड और ट्रांजिट कैंप रोड पर 368 बैड की क्षमता के छात्रावास बनाए जाएंगे।
इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास होने के बाद कार्यदायी संस्था बिडकुल को जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। छात्रावासों के बनने के बाद कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित वातावरण में किफायती ‘आवासीय सुविधा मिलेगा। यहां डे केयर सेंटर में महिलाओं के बच्चों की उचित देखभाल हो सकेगी। श्रम शक्ति में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि होगी। उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी सुविधा का लाभ मिलेगा। -रंजना राजगुरू, अपर सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग
ये मिलेंगी सुविधाएं
किफायती आवासीय इकाइयां डे-केयर सेंटर चिकित्सा कक्ष जिम
इनडोर गेम्स भोजनालय एवं रसोई लॉन्ड्री, प्रशासनिक कार्यालय, आगंतुक कक्ष
प्रार्थना कक्ष बेसमेंट पार्किंग
सौर ऊर्जा आधारित प्रकाश व्यवस्था