Wednesday, July 30, 2025

यहां 20 जून तक इनको मिला अवकाश

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी।  अवकाश नहीं मिलने से आंगनबाड़ी केंद्र आने में गर्मी से बेहाल हो रहे नौनिहालों को आखिरकार अवकाश मिल गया। जिला प्रशासन ने केंद्रों में 20 जून तक अवकाश दिया है।

गर्मी और उमस बढ़ने के कारण जहां जिलेभर में स्कूलों में अवकाश चल रहे हैं। वहीं जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में जून के दो सप्ताह बीतने के बाद अवकाश नहीं हो पाया था। इसे लेकर केंद्रों में बच्चों को छोड़ने के लिए आ रहे परिजनों का कहना था कि धूप में निकलने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं केंद्रों में वेंटीलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे भी पसीने और गर्मी से परेशान हो रहे थे। जिसके बाद डीएम की ओर से जारी किए पत्र में जिले की हल्द्वानी परियोजना में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 जून तक अवकाश के आदेश दिए गए हैं।

Read more

Local News

Translate »