
भोंपूराम खबरी,नानकमत्ता। थाना क्षेत्र के ग्राम टुकड़ी में जंगल में जानवर चराने गये युवक को बाघ ने निवाला बना लिया। युवक के घर वापस न आने पर स्वजनों और ग्रामीणों ने जंगल में खोजबीन की तो युवक के शव का एक हिस्सा सुतलीमठ जंगल में बरामद हुआ।घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार ग्राम टुकड़ी निवासी 35 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र दलवीर सिंह शुक्रवार को जानवरों चराने के लिए जंगल गया था। देर शाम तक जानवर घर पर वापस आ गए, लेकिन जानवर लेकर गया परमजीत सिंह घर वापस नहीं आया। जिस पर रात भर घर वालों ने आसपास उसकी तलाश की। शनिवार सुबह स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ जंगल में युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान गांव से दो ढाई किलोमीटर दूर सुतलीमठ जंगल में युवक के शव का एक हिस्सा मिला। शव का आधा हिस्सा गायब था। ग्रामीणों के मुताबिक युवक को बाघ ने हमला कर अपना निवाला बनाया है। जंगल में युवक का शव मिलने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों समेत तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टि या वन विभाग बाघ के हमले से युवक की मौत होना मान रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से युवक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं जंगल में जानवर चराने गए युवक पर बाघ के हमले से गांव के लोग दहशत में है। वन विभाग ने भी हमला करने वाले बाघ को ट्रेस करने के लिए टीम लगा दी है। मृतक अविविवाहित था, मृतक के परिवार में माता-पिता और दो भाई है। उनका रो रोकर बुरा हाल है।