
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। बीमारी के कारण पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में रह रहे घर के इकलौते चिराग युवक ने शुक्रवार को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम दहिया भोज फरीदपुर बरेली निवासी 29 वर्षीय दीपक भारद्वाज के पिता मदनलाल का कुछ वर्ष पूर्व एक सड़क हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद से वह यहां जगतपुरा निवासी अपने करीबी रिश्तेदार के घर रह रहा था और उसने एमए की शिक्षा भी ग्रहण की थी। बताया जाता है कि दीपक कुछ समय से बीमार रहता था और उसका उपचार कराया जा रहा था। बीमारी के कारण दीपक अक्सर ही मानसिक तनाव में रहता था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर दीपक घूमकर घर आया। जब उससे खाना खाने का कहा गया तो उसने तबीयत ठीक न हाने की बात कही। जब उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी तो परिजन उसे उपचार के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पता चला दीपक ने विषाक्त पदार्थ खाया हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


