

भोंपूराम खबरी। ऊधमसिंहनगर में पावर लिफ्टिंग में सोना जीत चुके अमनदीप सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक का काशीपुर के दढ़ियाल रोड पर अरोरा पोल्ट्री फार्म है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दढ़ियाल रोड निवासी धर्मेंद्र अरोरा के पुत्र अमनदीप अरोरा काशीपुर में पावर लिफ्टिंग के कोच थे। अमनदीप ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सीनियर खिलाड़ी के तौर पर 120 किलो कैटेगरी में 970 किलोग्राम वजन उठाकर सोना जीता। उसने 390 किग्रा की स्क्वाट और 255 की बेंच और 325 किग्रा की डेड लिफ्ट की।