
भोंपूराम खबरी। असम के नागांव जिले में शनिवार तड़के एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जब दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस दुर्घटना में कम से कम सात हाथियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर कामपुर क्षेत्र के चांगजुराई इलाके में रात करीब 2:17 बजे हुआ। घने कोहरे के बीच पहाड़ियों से उतरकर हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20507) उनसे टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्रभावित यात्रियों को अन्य कोचों की खाली बर्थों में अस्थायी रूप से ठहराया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल हाथी के बच्चे को आपात उपचार उपलब्ध कराया गया। पशु चिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है, जबकि मृत हाथियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए। दुर्घटना राहत ट्रेनें भेजी गईं और एनएफआर के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर बहाली कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इस हादसे के बाद जमुनामुख–कामपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से डायवर्ट किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में मानव-हाथी संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं। बताया जा रहा है कि यही हाथियों का झुंड आधी रात के आसपास क्षेत्र में घूम रहा था, जिसके बाद यह भयावह हादसा हुआ।
गौरतलब है कि सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास स्थित सैरांग को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ती है।
यात्रियों की सहायता के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
📞 0361-2731621 / 2731622 / 2731623


