

भोंपूराम खबरी। गौला बैराज के अपस्ट्रीम,खनस्यू और काठगोदाम में वर्षा होने से गौला बैराज में लगातार पानी बढ़ रहा है। वर्तमान में 28956 cusec पानी गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में प्रवाहित हो रहा है। यह भी अवगत कराया जाना है कि गौला नदी flood लेवल से 12cm ऊपर बह रही है एवं पानी और बढ़ने की प्रबल संभावना है।अतः गौला बैराज के डाउनस्ट्रीम में गौला नदी में कृपया सावधानी बरतें।

लगातार भारी बारिश से और जलस्तर बढ़ सकता है लिहाजा लोगों से अपील है कि वह तट क्षेत्र से दूरी बनाए रखें ।
इस बीच गुरुवार को राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चम्पावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है ।
15.08.2025 राज्य के देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल एवं चम्पावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । राज्य के देहरादून, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है ।
16.08.2025 राज्य के पिथोरागढ़, चम्पावत एवं पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । राज्य के बागेश्वर, तथा पिथोरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है । राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है । राज्य के बागेश्वर, पिथोरागढ़ एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।
17.08.2025 राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है ।
18.08.2025राज्य के बागेश्वर, पिथोरागढ़ एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है ।