
भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम, कल्याणी व्यू जी में महंत स्वामी श्रीनारायण चैतन्य ब्रहम्चारी महाराज जी के मुखारबिन्द से आयोजित होनें वाली श्रीमद् भागवत कथा के निमित आज मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम से भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इस श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक गंभीर परिवार के सदस्य व श्री रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर व उनकी धर्मपत्नी सीए सानिया गंभीर मंदिर के महंत स्वामी श्रीनारायण चैतन्य ब्रहम्चारी महाराज जी साथ सबसे आगे श्रीमद्भागवत जी एवं कलश उठाकर चल रहे थे, साथ ही सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति भी सर पर कलश उठाये भव्य कलश यात्रा में सहभागिता कर रहे थे।


महंत स्वामी श्रीनारायण चैतन्य ब्रहम्चारी महाराज में बताया कि गंभीर परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा में दिनांक 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक रोजाना सांय 3 बजे से 6.30 बजे तक कथा का आयोजन होगा। 2 नवम्बर को प्रातः 10 बजे हवन के बाद दोपहर 12 बजे से भंडारे का कार्यक्रम होगा।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी सुशील गाबा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा आदि अनेकों समाजसेवियों नें पुष्पवर्षा कर समस्त श्रद्धालुओं का स्वागत किया। विधायक तिलक राज बेहड़ में कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है. श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है।
इस दौरान आयोजक गंभीर परिवार के पूजा-आशू गंभीर, सानिया-अमित गंभीर, मीनू-दीपक गंभीर, रेखा-राजीव गंभीर, वंदना-राकेश गंभीर, डिंपल-मोहित गंभीर, महक-सचिन गंभीर, प्रिया रोहित गंभीर, श्रेय गंभीर, रिषभ गंभीर, मुदित गंभीर, कनव गंभीर, यशिका गंभीर, सोनाली गंभीर, रूद्राशी गंभीर, युग गंभी, पी हु गंभीर ने सभी आगंतुकों व श्रद्धालुओं को आभार व्यक्त करते हुये सभी से सपरिवार कथा श्रवण करनें हेतु रोजाना समयानुसार पहुंचनें की अपील की।
इस दौरान श्रीरामलीला कमेटी के समन्वयक नरेश शर्मा, महावीर आजाद, भारत भूषण चुघ, विजय फुटेला, जगदीश टंडन, सुभाष खंडेलवाल, अशोक गुंबर, नितिश धीर, संदीप धीर, चेतन धीर, सीए मनीष अग्रवाल, संजय जुनेजा, गुरप्रीत बठला, योगेश शर्मा, तरुण दत्ता, सौरभ राज बेहड़, सचिन रहेजा, राजेश जग्गा, राज घई, संजीव नागपाल, आशीष मिड्ढा, रमेश अनेजा, नरेश अनेजा, कमल फुटेला, राजेश छाबड़ा, रोशन अरोरा, आदि उपस्थित थे।


