भोंपूराम खबरी। G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। G20 समिट का तीसरा और आखिरी सेशन शुरू हो चुका है, जिसका थीम वन फ्यूचर है। कल G20 के दो सेशन हुए थे। पहले सेशन में ही नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बन गई। पहले ही दिन 73 मुद्दों पर सभी सदस्य सहमत हुए। वहीं, भारत आज ब्राजील को 2024 में G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपेगा। दिल्ली में मौजूद दुनियाभार के शीर्ष नेता आज सेशन शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे, जहां सभी नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति और कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
G20 लीडर्स घोषणा पत्र पर समिट के को-ऑर्डिनेटर
नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र की सहमति पर भारत के जी20 प्रेसीडेंसी के चीफ को-ऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, यह अहम था, क्योंकि एक सामान्य बहुपक्षीय प्रक्रिया में किसी दस्तावेज पर आम सहमति लेने के लिए किसी भी समिट के अंत तक जाना होता है। हालांकि, यह सच है कि हमने अपनी अध्यक्षता के पहले दिन G20 सदस्यों के समर्थन से सर्वसम्मति हासिल कर ली। यह एक बेहद पॉजिटिव खबर है।
डिनर में नीतीश-सोरेन-सुक्खू भी हुए शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शनिवार को आयोजित डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और अन्य नेता शामिल हुए।