16.2 C
London
Saturday, July 27, 2024

G-20 रामनगर में आज से शुरू होगी समिट, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

- Advertisement -spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुरः जी-20 सम्मेलन को लेकर अब इंतजार पूरा हो चुका है। आज 20 देशों के डेलीगेट्स इस सम्मेलन के लिये रामनगर पहुंचेंगे। 28 मार्च से 30 मार्च रामनगर के जिम कार्बेट पार्क से सटे ढिकुली गांव में जी-20 का सम्मेलन होना है। इस सम्मेलन में 70 विदेशी और 40 से अधिक भारतीय डेलीगेट्स शामिल होंगे। जो विज्ञान व प्रौद्योगिकी संबंधित नीतिगत मुद्दों पर मंथन करेंगे। अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे रुद्रपुर के रेडिसन ब्लू होटल पहुंचेंगे। यहां से कुमाऊंनी के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद रामनगर के लिए रवाना होंगे। जहां से सड़क के रास्ते सभी रामनगर प्रस्तावित स्थान पर पहुंचेंगे। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ दीवारों पर रंगाई-पुताई की गयी है। साथ ही दीवारों पर उत्तराखंड की संस्कृति को भी दर्शाया गया है। यही नहीं, मेहमानों के स्वागत के लिए 20 हजार फूलों के पौधों को लगाया गया, जिनकी खुशबू माहौल को खुशनुमा बनाएगी। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई खलल न पड़े इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। पंतनगर और बरहैनी रेंज के के जंगल से सटे होने के कारण वन विभाग  की टीम तैनात कर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। यही नहीं पंतनगर और बरैहनी में भी दो-दो पशु चिकित्सकों के साथ टीम तैनात की गई हैं। सम्मेलन को लेकर पंतनगर, रुद्रपुर और काशीपुर को सुपरजोन बनाया है, जबकि पंतनगर से बाजपुर गड़प्पू बार्डर तक छह जोन बनाए गए हैं। इनमें चार एसपी, 15 सीओ, 21 निरीक्षक, पांच टैफिक निरीक्षक, सात टीएसआइ, 100 एसआइ के साथ ही 65 एएसआइ, 240 हेड कांस्टेबल, 225 कांस्टेबल, 50 ट्रैफिक पुलिस, तीन पीएसी कंपनी के साथ ही पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इन बिंदुओं पर होगी भारत की प्राथमिकताएं

1. हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ।

2. त्वरित, समावेशी और लचीला विकास।

3. एसडीजी (सबस्टेनिबल डवलपमें गोल्स) पर प्रगति में तेजी लाना।

4. तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना।

5. 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान।

6. महिलाओं के नेतृत्व में विकास।

Latest news
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »