Monday, January 12, 2026

ऊधमसिंहनगर:दुबई में नौकरी के नाम पर एजेंट की ठगी का शिकार हुए, चार युवक, अब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

Share

दुबई में नौकरी पाने का सपना देखने वाले खटीमा और रामपुर के चार युवकों के साथ दो एजेंटों ने बड़ी ठगी कर दी है…एजेंट की ठगी का शिकार हुए भुड़िया खटीमा निवासी जुगेश,चंदेली खटीमा निवासी लल्लन प्रसाद,रूस्तमपुर खजूरिया रामपुर निवासी विशाल शर्मा और खजूरिया रामपुर निवासी रंजीत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर यह बताया कि वो सभी लोग मूल रूप से खटीमा और रामपुर के रहने वाले हैं… कुछ सप्ताह पूर्व उन्हें खटीमा निवासी एजेंट राजविंदर और प्रकाश बोरा ने दुबई में पानी की टूटी पैकिंग का काम दिलाने के नाम दुबई भेजा था…

 

जिसके इसके एवज में एजेंटों ने उनसे मोटी रकम भी ऐंठ ली थी पर जब वो दुबई पहुंचे तो वहां एजेंट ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया और तो और दुबई पहुंचे चारों युवकों को अत्यधिक गर्म स्थान पर काम करने के लिए भेज दिया गया,जहां धीरे-धीरे उनका स्वास्थ्य खराब होने लगा…जब युवकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई,बहरहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए खटीमा कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के आदेश दे दिए है..

उधर SSP ने उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस को भी इस पूरे भी मामले से अवगत करवा दिया है…एसएसपी ने बताया इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों के स्वजनों से संपर्क किया जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि उन्हें दुबई भेजने वाले एजेंट कौन-कौन थे…SSP ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले के आरोपी एजेंटो पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ित युवकों को विदेश मंत्रालय के सहयोग से भारत लाने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जाएगा और जल्द ही सभी युवकों को सकुशल भारत वापस लाया जाएगा।

 

Read more

Local News

Translate »