Wednesday, March 12, 2025

उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की बसों में भिड़ंत, चालक की मौत, कई यात्री घायल

Share

भोंपूराम खबरी,हाथरस। कोतवाली के चंदपा क्षेत्र के मीतई गांव के पास आगरा रोड पर आज तड़के उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की बसों के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में उत्तराखंड रोडवेज की बस के चालक यूनुस खान और परिचालक दीपक कुमार के साथ कई यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।

हादसा तब हुआ जब उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की बस आगरा जा रही थी। इसी दौरान मीतई गांव के पास हाथरस डिपो की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और राहत कार्य शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के पीछे की वजह की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से दोनों बसों के यात्री दहशत में हैं। प्रशासन ने मृतक चालक के परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

 

Read more

Local News

Translate »