Tuesday, July 22, 2025

रुद्रपुर के डॉ. राजा छाबड़ा को यूरोपियन मेडिकल सोसाइटी ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध प्रस्तुत करने के लिए चुना

Share

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर निवासी डॉ. राजा छाबड़ा, जो वर्तमान में नई दिल्ली स्थित डॉ. बी. एल. कपूर मैक्स अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी में सुपर स्पेशलिटी की पढ़ाई कर रहे हैं, को यूरोपियन सोसाइटी ऑफ मेडिकल ऑन्कोलॉजी (ESMO) द्वारा हांगकांग में आयोजित ड्रग डेवलपमेंट कोर्स एवं टारगेटेड एंटीबॉडी थैरेपी कांग्रेस (17–19 जुलाई) में भाग लेने हेतु ट्रैवल ग्रांट के लिए चयनित किया गया है। यह चयन विश्वभर के 20 देशों से आए कुल 61 प्रतिभागियों में से हुआ है।

डॉ. राजा ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत से ब्रेस्ट कैंसर रोगियों में एंटीबॉडी आधारित थेरेपी — ट्रास्टुजुमैब डेरक्सटेकेन के उपयोग पर आधारित अपना शोध प्रस्तुत किया। यह दवा ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव लाई है, परन्तु वर्तमान में भारत के केवल कुछ ही केंद्रों पर उपलब्ध है।

डॉ. राजा का बचपन से ही एक ऑन्कोलॉजिस्ट बनने का सपना था। उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई रुद्रपुर से की, तत्पश्चात गोवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से MBBS किया। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2022 में प्रतिष्ठित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ से MD पूरा किया।

फिलहाल डॉ. राजा कैंसर रोगियों के इलाज और शोध दोनों में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वे अगले वर्ष अपनी पढ़ाई पूर्ण कर अपने गृह नगर व उत्तराखंड के कैंसर रोगियों की सेवा हेतु लौटने की योजना बना रहे हैं।

Read more

Local News

Translate »