
भोंपूराम खबरी। रामनगर/कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत बेलपड़ाव रेंज के पत्तापानी गांव में एक मादा गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गन्ने के खेत में गुलदार का शव पड़ा होने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पत्तापानी ग्रामसभा के ग्रामीणों ने वन विभाग को क्षेत्र में गुलदार की चहल- कदमी और गुर्राने की आवाजें सुनाई देने की शिकायत की थी। इस पर वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त तेज कर दी थी। गश्त के दौरान ही गन्ने के खेत में करीब 5 वर्षीय मादा गुलदार का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही तराई पश्चिमी की एसडीओ किरन ग्वासाकोटी भी मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसडीओ किरन ग्वासाकोटी ने बताया कि मृत मादा गुलदार के शरीर पर गहरे घाव और चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि गुलदार की मौत किसी अन्य वन्यजीव के साथ हुए आपसी संघर्ष (टेरिटोरियल वॉर) के कारण हुई है। राहत की बात यह है कि गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं, जिससे शिकार की संभावना कम नजर आ रही है। हालांकि, विभाग का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। गुलदार की मौत के बाद से गांव में भय का माहौल है, जिसे देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को अकेले खेतों की ओर न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी अन्य वन्यजीव के खतरे को टाला जा सके।


