
भोंपूराम खबरी। बाजपुर के ग्राम हरसान में फर्जी वोट डाले जाने को लेकर हंगामा हो गया। जहां जिला पंचायत सदस्य पद की निर्दलीय प्रत्याशी उमा जोशी और उनके समर्थकों ने हंगामा किया। इसी बीच पीठासीन अधिकारी पंकज कुमार सिंह और उमा जोशी के साथ कहा सुनी शुरू हो गई। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मतदान प्रक्रिया को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

वहीं जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी उमा जोशी ने बताया कि उनके बुआ के बेटे का फर्जी वोट सत्ता के दबाव में डलवा दिया गया। जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो उनके व उनके साथियों के साथ अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके भाई पर लाठियां भी बरसाई और उनके साथ भी धक्का मुक्की कि है, लेकिन सत्ता के दबाव में उनपर ओर उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया हैं।
वही पीठासीन अधिकारी पंकज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद सहित अन्य लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
“मै आज दिनांक 24/07/2025 को मतदान स्थल सं0 123 (राजकीय इ. कालेज पूर्वीभाग हरसान) कक्ष सं0 1 मे पीठासीन अधिकारी के रुप मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 मे तैनात था / समय लगभग दिन के 2.50 बजे जिला पंचायत सदस्य की प्रत्यासी उमा जोशी अपने समथर्को खेम सिह दानु, सरदार दारा दिलेर रंधावा, संजय जेठा, विमला देवी व अन्य व्यक्तियो के साथ मतदान स्थल के अन्दर कक्ष मे आकर हंगामा करने लगे एवं मेरे द्वारा ऐसा करने से रोकने पर उक्त लोगो द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा सरकारी कार्य मे बांधा डाला। उनके इस कृत्य से लगभग 25 से 30 मीनट तक मतदान का कार्य नही हो पाया। मेरे द्वारा तत्काल इसकी सूचना सेक्टर एव जोनल मजिस्ट्रेट को दी गई। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल
मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, एस. डी. एम., कोतवाल बाजपुर आदि अधिकारी मौके पर पहुचकर मामले को संभालते हुए मतदान पुनः प्रारम्भ कराये। अतः महोदय से निवेदन है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे। डा. पंकज कुमार सिह, सहा. पुस्तकालयाध्यक्ष, गो. व. पंत कृषि एव प्रौधा. विश्वविद्यालय, पंतनगर”