Saturday, December 20, 2025

कनाडा की इंजीनियर रामनगर में 12वीं पास युवक से शादी करने पहुंची

Share

भोंपूराम खबरी कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही युवती को इंस्टाग्राम के जरिये मालधनचौड़ के 12वीं पास युवक से प्यार हो गया। युवती कनाडा से तेलंगाना और फिर मालधनचौड़ पहुंची। यहां उसने प्रेमी युवक से शादी कर ली। युवती के परिजनों के पहुंचने पर रामनगर कोतवाली में सोमवार को चार घंटे तक हंगामा चलता रहा।

मूलरूप से हैदराबाद (तेलंगाना) के साकेत स्वारना निवासी 19 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इंस्टाग्राम के जरिये युवती का मालधनचौड़ के 23 वर्षीय युवक से संपर्क हुआ 12वीं पास युवक के पिता सेना में हैं और वह अपनी मां के साथ रुड़कीमें रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है।

एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल ने बताया कि इंस्टाग्राम से दोनों संपर्क में आए। दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी करने की ठान ली। कुछ समय पूर्व युवती अपने माता- पिता के साथ हैदराबाद पहुंची थी। 10 जुलाई को वह घर से बिना बताए कहीं चली गई तो परिजनों ने वहां के थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। युवती हैदराबाद से रुड़की पहुंची और प्रेमी से मिली। दोनों रुड़की में ही कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। आधार कार्ड में युवक का पता मालधनचौड़ का था। ऐसे में वहां शादी नहीं हो पाई। दोनों रविवार शाम मालधनचौड़ पहुंचे और सोमवार सुबह उन्होंने मंदिर में शादी कर ली।

हैदराबाद पुलिस के साथ पहुंचे परिजनबेटी की लोकेशन ट्रेस करते हुए युवती के माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे। वहां से पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली रामनगर आई। कोतवाली में युवती के परिजनों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। करीब चार घंटे तक हंगामा चलता रहा। एसएसआई ने बताया कि हैदराबाद पुलिस युवती को परिजनों के सुपुर्द कर वापस चली गई है। फिलहाल युवती के माता-पिता युवक के परिजनों के साथ मालधनचौड़ चले गए हैं।

दोनों बालिग हैं और दोनों ने मंदिर में शादी की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई है। फिलहाल युवती के परिजन युवक के घर चले गए हैं। पुलिस मामले में नजर बनाए हुई है। – अरुण कुमार सैनी, कोतवाल रामनगर

 

 

Read more

Local News

Translate »