Saturday, July 26, 2025

यहां घर के पास बने गड्ढे में भाई बहन गिरे, भाई की मौत

Share

भोंपूराम खबरी,विकासनगर । सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर में घर के पास खेलते हुए भाई-बहन पानी से भरे चार फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। पानी में डूबने से हसनपुर शेरपुर निवासी मोहम्मद सैफ अली (5 वर्ष) पुत्र मूसा की मौत हो गई। वहीं, मृतक की बहन माही उर्फ मायरा (7 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

सहसपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे हसनपुर शेरपुर निवासी मूसा ने सूचना दी कि उनकी सात वर्षीय बेटी माही उर्फ मायरा और पांच वर्षीय बेटा मोहम्मद सैफ अली घर के पास बरसाती पानी से भरे गड्ढे में गिर गए हैं। दोनों की हालत गंभीर है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उससे पहले परिजन दोनों बच्चों को उपचार के लिए धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद सैफ अली को मृत्यु घोषित कर दिया। माही उर्फ मायरा की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके पेट और फेफड़ों में पानी भरा है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के घर के बाहर निर्माण कार्य के लिए कॉलम खड़ा करने के लिए चार फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण गड्ढा पानी से भर गया था। दोनों बच्चें खेलते हुए गड्ढे में गिर गए। उन्होंने बताया कि बच्ची के पेट और फेफड़ों में अधिक पानी गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्ची पहले पानी में गिरी होगी।

मतदान करने गई थी माता, बच्चों को वापस घर भेजा था विकासनगर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की माता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के लिए हसनपुर शेरपुर स्थित मतदान केंद्र में गई थी। इस दौरान उन्होंने बच्चों को वापस घर भेज दिया था। इस दौरान ही बच्चे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए। कोतवाली प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक मोहम्मद सैफ अली और माही उर्फ मायरा के पिता मूसा मजदूरी का काम करते हैं। बृहस्पतिवार को वह सेलाकुई गए थे। उनकी पत्नी दोनों बच्चों को साथ लेकर मतदान के लिए गई थी। इस बीच उन्होंने अपने दोनों बच्चों को वापस घर भेज दिया। घर के पास खेलते हुए बच्चे पानी में गिर गए। जब वह वापस लौटी तो बच्चे पानी से भरे गड्ढे में गिरे थे।

Read more

Local News

Translate »