Thursday, March 20, 2025

यहां निर्माणाधीन रोड में जेसीबी के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक की हुई मौत

Share

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बस्तड़ी रोड पर पष्मा गांव के पास सड़क काटने के काम में लगी जेसीबी के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से चमोली निवासी 25 वर्षीय जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

मिली जानकारी अनुसार, अस्कोट पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बस्तड़ी रोड पर पस्मा गांव के नजदीक पहाड़ की कटिंग में लगी जेसीबी पर अचानक पहाड़ी की चोटी से आया बोल्डर आ गिरा। इस वजह से जेसीबी का चालक मलबे के अंदर ही दब गया। घटना की जानकारी तुरंत असकोट पुलिस थाने को दी गई जहां से यह जानकारी एसडीआरएफ की अस्कोट पोस्ट को दी गई।

एसडीआरएफ की टीम घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मलबे को मशीन की सहायता से काट कर जेसीब में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचा चमोली के नंद प्रयाग निवासी 25 वर्षीय कमलेश के रूप में हुई। एसडीआरएफ ने शव को निकालकर अस्कोट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं, मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

Read more

Local News

Translate »