Friday, December 19, 2025

यहां दो गुटों के खूनी संघर्ष, एक युवक की हुई मौत, दो अन्य गंभीर घायल

Share

भोंपूराम खबरी,खटीमा। ऊधमसिंहनगर के खटीमा में रोडवेज बस अड्डे के पास देर रात दो गुटों की रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकूबाजी से रोडवेज परिसर में अफरातफरी मचने के बीच हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार रात करीब 10 बजे रोडवेज परिसर के पास युवकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। रंजिश के चलते उनमें मार पीट शुरू हो गई। इस बीच युवकों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में 24 वर्षीय तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा, 23 वर्षीय सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और 21 वर्षीय अभय पुत्र कन्हैया लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद साथी तुरंत घायलों को उपजिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान वार्ड-10 निवासी तुषार ने दम तोड़ दिया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. गरिमा ने सलमान और अभय को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई है। घायलों के बयान ले लिए हैं। मृतक तुषार पीलीभीत रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट में कार्यरत था। टीमें हमलावरों की तलाश कर रही है।

Read more

Local News

Translate »