Thursday, January 8, 2026

भागवत कथा वाचक पर झोंका फायर, बाल-बाल बचे

Share

भोंपूराम खबरी। शक्तिफार्म क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब बैकुंठपुर निवासी प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक और बंगाली कल्याण समिति के आंचलिक अध्यक्ष रामचंद्र राय पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने रामचंद्र राय पर असलहे से फायर करने की कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि फायर मिस हो गया और एक बड़ी अनहोनी टल गई।

इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। पीड़ित रामचंद्र राय ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह बैकुंठपुर से गोविंद नगर सीमा तक शाम की परिक्रमा कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक सुनसान रास्ते पर घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उन्हें रोककर सीधा फायर झोंक दिया। जैसे ही फायर मिस हुआ, रामचंद्र राय ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर बदमाशों ने उनका मुंह दबाकर उन्हें सड़क किनारे खाई में गिरा दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। रामचंद्र राय ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर पहले भी हमले हो चुके हैं। कुछ दिन पूर्व सिडकुल फेस-2 क्षेत्र में उनके साथ अभद्रता की गई थी और एक वर्ष पूर्व भी उन पर हमला हुआ था। उन्होंने बताया कि इन सभी घटनाओं की जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग को मौिखक रूप से दी थी, लेकिन उचित सुरक्षा न मिलने के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन रामचंद्र राय के आवास पर जुटने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा से वार्ता की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आरोपियों को तत्काल चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। पुलिस सूत्रें के अनुसार, पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है और कोतवाली सितारगंज में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। फिलहाल, पुलिस की टीमें संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं।

Read more

Local News

Translate »