
भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में एक दुखद हादसा सामने आया है। चमोली के देवाल विकासखंड के चोर गांव में छुट्टी पर आए सैनिक वीरेंद्र सिंह (35) की पैर फिसलने से करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। वीरेंद्र सिंह एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे।

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र सिंह वर्तमान में लेंसडौन में तैनात थे। मंगलवार को छुट्टी लेकर अपने गांव आए वीरेंद्र बुधवार देर शाम अन्य गांव से चोर गांव लौट रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में गिर गए। ग्रामीणों ने रात में घायल सैनिक को खाई से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
चौड़ गांव निवासी गंगा सिंह ने बताया कि वीरेंद्र सिंह पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। उनकी अचानक मौत से चौड़ गांव में शोक की लहर छा गई है।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद वीरेंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा जाएगा।