
भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर, उदय भारतीयम पब्लिक स्कूल शिमला बहादुर में स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही उस काल में असावधानी व गंदगी से होने वाले संक्रामक बीमारियों का लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई। रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष चंद्र कला राय ने कहा कि खासकर माहवारी के दौरान किशोरियों को स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण यूट्रस में कई संक्रामक बीमारियों का शिकार होने का खतरा बना रहता है। अतएव इससे बचाव जरूरी है। मासिक धर्म के समय गंदा कपड़ा का इस्तेमाल कदापि नहीं करना चाहिए।

महिला सचिव सुमन मिश्रा ने छात्राओं को किसी भी प्रकार की हिंसा को नहीं सहने व अपने लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर आत्मनिर्भर बनने के बाद ही विवाह के लिए सोचे।किसी भी स्तर पर हो रही प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करने के लिए 112, 181 तथा बच्चों की सहायता के लिए 1098 नंबर पर कॉल कर सकते है।
इस दौरान स्कूल प्रबंधक मुकेश पाल,तृषा चतुर्वेदी, बुशरा,ऋचा राघव,भावना जोशी,किरण जोशी,नीरज राजपुर,सोनिया दानू आदि मौजूद थे।