Wednesday, October 29, 2025

रुद्रपुर का फरार आरोपित यूपी में लूटकांड में पकड़ा गया

Share

भोंपूराम खबरी,गजरौला। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में लुटेरों ने पहले पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया।फिर पीवीआर कर्मी को टक्कर मार दी। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन लुटेरों को पकड़ लिया।इसमें एक आरोपित रुद्रपुर का एक आरोपित है। एक आरोपित फरार है।

कार सवार युवकों ने अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में सोमवार को जय दुर्गा फीलिंग स्टेशन पर 50 हजार रुपये लूट लिए।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।गश्त पर पीवीआर टीम ने कार टोकने की कोशिश की तो लुटेरों ने पीवीसी कर्मी को टक्कर मार दी।पुलिस काकाठेर मोड़ पर चेकिंग कर रही थी।तभी आ रही संदिग्ध ग्रे स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने बैरियर तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सर्विस रोड पर कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अमित यादव उर्फ रवि यादव पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम सोरखा, नोएडा,किट्ट उर्फ भानू, पुत्र कुंदन, निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली, जतिन, पुत्र हरिओम, निवासी न्यू अशोक नगर, दिल्ली निवासी बताया। आरोपितों में पास से 15 हजार रुपए बरामद हुए।बताया गया कि रवि ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर की सामिया लेक सिटी में भी रहता है।इसे पुलिस रुद्रपुर में एक मामले में मारपीट में गिरफ्तार करने में जुटी थी। आरोपितों ने बताया कि वे नैनीताल घूमने गए थे, जहां उनका सारा पैसा खत्म हो गया था। लालच में आकर उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी से रुपये लूट लिए और मौके से भाग निकले। चौथा साथी ‘सन्नाटा’फरार है।पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

Read more

Local News

Translate »