
भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर क्षेत्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर क्षेत्र राधाकांतपुर निवासी 40 वर्षीय सपन शील पुत्र कालीपत की तबियत बिगड़ने पर उपचार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि ईलाज में डाक्टर ने लापरवाही बरती। बाहर ले जाने के लिए भी नहीं कहा। एंबुलेंस अस्पताल में खड़ी थी, मगर एंबुलेंस चालक मरीज को ले जाने को तैयार नहीं हुआ और भाई की मृत्यु हो गई। इसके लिए चिकित्सक की लापरवाही रही। सूचना पर थाना पंतनगर से एसआई अनिल मेहता, एसआई अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल विनीत कुमार पहुंचे। पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि मृत्यु के कारणों की सत्यता जानने को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जिला अस्पताल में उपचार में लापरवाही बरतने के दौरान हुई युवक की मौत की सूचना पर भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग मोर्चरी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक पर जांच कर कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता ने डिप्टी सीएमओ हरेंद्र मलिक से एंबुलेंस चालक पर भी कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की जाएगी। इधर डिप्टी सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।