

भोंपूराम खबरी। देवभूमि में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं अभी कुछ दिन पहले पंतनगर के नगला बाईपास में भीषण सड़क हादसा हो गया था जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दूसरा सड़क हादसा अभी कुछ देर पहले उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में हुआ है। यहां दरऊ चौराहे पर एक भारी वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वाले दंपति की शिनाख्त उमा बिष्ट और मोहन बिष्ट ग्राम शांतिपुरी नंबर 3 तहसील किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रूप में हुई है।

किच्छा विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना को जानकारी ली। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर ली है। इधर एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।