Sunday, October 26, 2025

पंत कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मी फ़ांसी पर लटका मिला

Share

भोंपूराम खबरी,पंतनगर। शनिवार की रात्रि पंत कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत एक कर्मी का शव उसके घर में फांसी पर लटका पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को फांसी से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार नगला डेरी फार्म पंतनगर निवासी 50 वर्षीय मो- अजीम पुत्र शरफुद्दीन शैक्षिक डेरी फार्म नगला में संविदा कर्मी के रूप में ट्रैक्टर आपरेटर पद पर काम करता था। बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि पड़ोस के लोगों ने उसे घर में ही फांसी पर लटका देखा गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण कर शव अपने कब्जे में लिया। बताया जाता है कि मृतक अजीज के पुत्र व पुत्री का विवाह हो चुका है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Read more

Local News

Translate »