Saturday, October 18, 2025

यहां जमीन के सौदे को लेकर 3.32 करोड़ की ठगी

Share

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। जमीन सौदे के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें रुद्रपुर निवासी अतुल छाबड़ा ने चार लोगों पर मिलकर 3.32 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित ने लिखित शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी थी, एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी से की गयी शिकायत के मुताबिक अतुल छाबड़ा ने 1 मार्च 2024 को ग्राम जगतपुर भूरारानी, रुद्रपुर स्थित 2266-66 वर्ग गज (लगभग 0-1896 हेक्टेयर) जमीन खरीदने के लिए 5.15 करोड़ रुपये में सौदा किया था। यह भूमि खसरा नंबर 16/1/1 व 19/1 मिन में दर्ज है, जिसका सौदा एक कंपनी के डायरेक्टर के माध्यम से किया गया।भूमि के मालिक आनंद प्रकाश धवन, ओम प्रकाश धवन और राजेन्द्र धवन द्वारा कंपनी को भूमि का कालोनाइजर नियु खि किया गया था। सौदे के तहत अतुल छाबड़ा ने अब तक 2.85 करोड़ से अधिक नकद और 47 लाख से अधिक चेक व आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि भूमि रजिस्ट्री की तय तिथि पर जब वह रजिस्ट्रार कार्यालय पहुँचे, तो न तो भूमि मालिक और न ही अन्य कोई वहाँ उपस्थित हुए। कई बार प्रयासों के बावजूद जब रजिस्ट्री नहीं हो सकी, तब 2 नवंबर 2024 को एक एग्रीमेंट हुआ, जिसमें 20 नवंबर तक रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया था। इसके बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो 1 मई 2025 को एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट हुआ, जिसमें 5.15 करोड़ की भूमि कीमत अंकि की गई और कंपनी डायरेक्टर ने 25 जून 2025 तक रजिस्ट्री कराने का वायदा दिया। लेकिन वह भी पूरा नहीं किया गया। चार चेक, जिनकी कुल राशि 12.62 करोड़ थी, सिक्योरिटी के तौर पर दिए गए, लेकिन वे सभी बाउंस हो गए। पीड़ित के अनुसार कंपनी डायरेक्टर द्वारा उसे एलॉटमेंट लेटर और पजेशन लेटर भी दे दिया गया था। पीड़ित के मुताबिक 7 सितम्बर 2025 को भूमि पर बाउंड्री कराने पहुँचे, तो आनंद धवन और सौरभ धवन ने प्रार्थी की लेबर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में कंपनी डायरेक्टर और तीनों भूमि मालिकों की मिलीभगत से उसे धोखा दिया गया है और 3.32 करोड़ रुपये हड़प लिए गए हैं। साथ ही, यह भी बताया गया कि ये लोग अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। अतुल छाबड़ा ने कंपनी डायरेक्टर के अलावा आनंद प्रकाश धवन, ओम प्रकाश धवन और राजेन्द्र धवन के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए, न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more

Local News

Translate »