Monday, December 8, 2025

कमिश्नर दीपक रावत ने एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को दी राष्ट्रसेवा की प्रेरणा

Share

भोंपूराम खबरी,हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शुक्रवार को रानीबाग स्थित एनसीसी 79 बटालियन में चल रहे ट्रेनिंग कैंप का निरीक्षण किया। इस कैंप में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ से आए एनसीसी कैडेट्स लीडरशिप कैंप का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कैंप पहुंचने पर कमिश्नर को एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से संवाद किया और उन्हें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता व राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित किया।

कैडेट्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को जीवन में सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।

पत्रकारों से बातचीत में कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में पहुंचकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई। उन्होंने बताया कि इस कैंप में एडवांस्ड लीडरशिप, ड्रोन तकनीक, साइबर क्राइम और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “एनसीसी की लीडरशिप हर क्षेत्र में देखने को मिलती है। यहां के कैडेट्स भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

Read more

Local News

Translate »